भरतपुर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । डीग जिले के कुम्हेर थाना इलाके में 24 जुलाई की रात खेत में फसलों को खराब करने वाली गायों को लोडिंग टेम्पो में गांव से बाहर छोड़ने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दो गौ-तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कुम्हेर थाना इंचार्ज अध्यात्म गौतम ने बताया कि थाना इलाके के सोनगांव के निवासी संदीप प्रजापत की हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। संदीप को गोली मारने के बाद तस्करों ने नाकाबंदी पर पुलिस पर भी फायरिंग की थी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की थी, लेकिन आरोपी फरार हो गए थे। इस घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए आठ टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने गौ-तस्करों का रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और जगह-जगह से सूचना प्राप्त कर पुलिस ने हरियाणा के नूंह जिले के ताबडु थाना इलाके बाबला निवासी जमशेद (32) और आरिफ (28) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेगी।
गौतम ने बताया कि 24 जुलाई की रात संदीप अपनी एक महीने पहले खरीदी सफ़ेद रंग का टाटा मैजिक में गायों को लेकर निकला था। उसके साथ गांव का ही युवक नरेश ठाकुर (25) भी था। टेम्पो के पीछे तिरपाल लगा था। टेम्पो नदबई की तरफ तेज गति से निकला। उसी समय बाइक पर सवार दो युवक कुम्हेर कस्बे से तिराहे पर पहुंचे। पुलिस की टीम गश्त पर थी। बाइक सवार युवकों ने बताया कि टेम्पो में गायें भरी हुई हैं इन्हें पकड़िए। पुलिस की टीम ने टेम्पो का पीछा किया। टेम्पो को रुकने का इशारा किया। लेकिन संदीप पुलिस की गाड़ी के आगे टेम्पो को लहराते हुए भागता रहा। वह पुलिस की गाड़ी को साइड नहीं दे रहा था। पुलिस ने टेम्पो का आठ से 10 किलोमीटर पीछा किया।
पुलिस की गाड़ी जहांगीरपुरी तक पहुंच गई। वहां पहले से एक पिकअप खड़ी थी। पिकअप में गायें भरी थी। कुछ गौ-तस्कर पिकअप पर तिरपाल बांध रहे थे। पुलिस के पहुंचने से थोड़ा पहले वहां टेम्पो पहुंचा था। पुलिस को देखते ही गौ-तस्करों ने फायर कर दिया। दो गोलियां चलीं। एक संदीप को लगी और दूसरा मिस फायर हो गया। इसके बाद पिकअप को गौ-तस्कर बरताई गांव की तरफ ले भागे। टेम्पो थोड़ा आगे चलकर रान्ग साइड में जाकर रुक गया।गौतम ने बताया कि टेम्पो से खलासी साइड से नरेश निकला। उसने बताया कि गोली संदीप को लगी है। पुलिस ने जाकर देखा तो टेम्पो के आगे के शीशे के पार करते हुए गोली संदीप के जा लगी थी। संदीप के सीने से काफी खून बह रहा था। गिरने के कारण संदीप को भी चोट आई।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / रोहित