CRIME

गाजियाबाद में मुठभेड़ में दो गौ तस्कर गिरफ्तार, एक पुलिस की गोली से हुआ लंगड़ा

आरोपी
आरोपी व बरामद कार

गाजियाबाद, 21 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना वेवसिटी पुलिस ने शुक्रवार की रात में वेंटो कार से घूम रहे 02 गौ तस्करो को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक गैंगस्टर बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से अवैध शस्त्र तथा छुरा रस्सी एवं नशीले इंजेक्शन आदि बरामद हुए हैं।

एसीपी लिपि नगायच ( वेव सिटी) ने बताया कि गिरफ्तार गौ तस्करों नौशाद पनिवासी उझारी थाना सैद नगली जिला अमरोहा हाल पता कांति नगर न्यू सीलामपुरी दिल्ली गोली लगने से घायल हुआ है । तथा अन्य दूसरा साथी शहनवाज निवासी सैफखां सराय थाना कोतवाली सम्भल वेलकम जाफराबाद भी गिरफ्तार किया गया है। शाहनवाज थाना संभल से पूर्व में पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर जेल जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्तों पर गैंगस्टर,गोकशी,चोरी हत्या का प्रयास,शस्त्र अधिनियम आदि के 02 दर्जन से अधिक अभियोग दिल्ली, नोएडा,गाजियाबाद,संभलआदि मे पंजीकृत हैं ।अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top