HEADLINES

हत्या के प्रयास में दो दोषियों को चार-चार वर्ष की कैद

छेड़खानी के दो दोषियों को तीन-तीन वर्ष की कैद

हमीरपुर, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । हत्या के प्रयास के 11 साल पुराने मामले में शुक्रवार को एडीजे प्रथम पीके जयंत की अदालत ने दो दोषियों को चार-चार वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही प्रत्येक दोषी पर तीन हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। जुर्माना अदा न करने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी पीड़ित पत्नी मीरा देवी ने 27 दिसम्बर 2013 को तहरीर दी थी। उन्हाेंने बताया था कि उसके पति राजेंद्र प्रसाद को उचाथोक मोहल्ला निवासी दयाराम खंगार, सीताराम व कामता प्रसाद ने लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। आसपास मोहल्ले के लोगों के आ जाने पर उक्त लोग गाली-गलौज व जानमाल की धमकी देते चले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्जकर आरोप पत्र कोर्ट में पेश किया था। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोषी दयाराम व सीताराम को सजा सुनाई है, जबकि तीसरे आरोपित कामता प्रसाद की मुकदमा के दौरान मौत हो गई थी।

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top