धर्मशाला, 07 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।कांगड़ा जिला के शाहपुर पुलिस थाना के तहत पुलिस ने दो नशा तस्करों से 194 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की है। पुलिस ने द्रम्मण में राकेश कुमार निवासी लेहसूई तहसील चुराह जिला चंबा व नीतिश ठाकुर निवासी पदवाण तहसील पधर जिला मण्डी को 194 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपितों के खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
