Madhya Pradesh

मध्‍य प्रदेश में मौसम के दो रंग, सुबह ठंडी और दिन में हो रही गर्मी, 15 नवंबर के बाद बढ़ेगी सर्दी

मौसम (फाइल फोटो)

भोपाल, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई शहरों में नवंबर महीने में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। सुबह ठंड का असर रहता है, तो दिन गर्म है। पिछले 10 साल से ऐसा ही ट्रेंड है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5-6 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। 15 नवंबर के बाद मौसम फिर से करवट बदलेगा। उत्तरी हवाएं चलने से रातें और ठंडी हो सकती हैं। लेकिन आखिरी सप्ताह में पारा 10 डिग्री के नीचे जा सकता है। वहीं, ग्वालियर-चंबल में बारिश होने की संभावना भी है।

मौसम विभाग के अनुसार, 15 नवंबर के बाद रात के तापमान में गिरावट का अनुमान है। अधिकांश शहरों में पारा 15 डिग्री से नीचे पहुंच सकता है। अभी पचमढ़ी, शाजापुर और अमरकंटक में ही पारा सबसे कम है। दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक पारा में गिरावट होगी, लेकिन सामान्य से नीचे जाने की संभावना नहीं है। आखिरी सप्ताह में ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में बारिश का अनुमान है। फिलहाल, अभी पचमढ़ी में दिन और रातें दोनों ही ठंडी है। शनिवार को पचमढ़ी में दिन का तापमान 26.2 डिग्री रहा। नौगांव, सिवनी, मलाजखंड, बैतूल, रायसेन, शिवपुरी में पारा 30 डिग्री से नीचे रहा। रतलाम में 34 डिग्री और उज्जैन-खजुराहो में 33 डिग्री के पार रहा।

प्रदेश के बड़े शहरों- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में नवंबर में मौसम के ट्रेंड पर नजर डाले तो रातें ठंडी और दिन गर्म होते हैं। इस बार भी मौसम का ऐसा ही मिजाज है। नवंबर के 9 दिन में पचमढ़ी, अमरकंटक, शाजापुर, मंडला, राजगढ़, गुना जैसे कई शहरों में पारा 15 डिग्री के नीचे पहुंच चुका है। वहीं, पचमढ़ी समेत 7 शहरों को छोड़ बाकी में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार ही है। शुक्रवार-शनिवार की रात में ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री से कम रहा। शाजापुर में 13.7 डिग्री, अमरकंटक में 13.9 डिग्री रहा। वहीं, भोपाल, राजगढ़, मंडला, सीहोर, मलाजखंड, टीकमगढ़, रायसेन, नौगांव, रीवा और धार में पारा 17 डिग्री से नीचे रहा।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top