RAJASTHAN

नियमों की अवहेलना करने पर दो कोचिंग सेंटर सील

सीज

जयपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली के राजेन्द्र नगर स्थित आईएएस कोंचिग सेन्टर में हादसे के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया है। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर मंगलवार को अचानक कई कोचिंग सेंटरों पर औचक निरीक्षण करने पहुंची। आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं मिलने पर महापौर की उपस्थिति में ही दो कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया।

महापौर अचानक दोपहर 1 बजे सबसे पहले गोपालपुरा बाईपास स्थित कोंचिग संस्थान गुरूकृपा पहुंची। महापौर ने वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं के साथ सुरक्षा मानकों को लेकर संवाद किया तथा कोंचिग संचालकों से कोंचिग के सुरक्षा मानकों के बारे में पूछा। महापौर कक्षाओं में क्षमता से भी अधिक बच्चों को देखकर हतप्रभ रह गई। उन्होंने कोंचिग संचालकों को सख्ती के साथ कहा कि बच्चे देश का भविष्य है इसलिए बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महापौर ने बच्चों को नगर निगम ग्रेटर के टोल फ्री नम्बर भी दिए और कहा कि किसी भी प्रकार के सुरक्षा मापदंडों में कमी पाई जाती है तो नगर निगम ग्रेटर के हेल्पलाइन नम्बर 0141-2747400 पर शिकायत कर सकते है। उन्होंने बच्चों और उनके माता-पिता से अपील की कि वे कोंचिग संस्थानों में एडमिशन लेने से पहले उनके सुरक्षा मापदंडों की भी जांच करें उनके बाद ही बच्चों को एडमिशन दिलवाए।

महापौर ने बताया कि कोंचिग संचालकों को कोंचिग संस्थानों के बाहर चैक लिस्ट के माध्यम से बताना होगा उनके यहां सभी सुरक्षा मापदंडों एवं बिल्डिंग बायलॉज का पालन किया जा रहा है या नहीं। नगर निगम द्वारा सभी कोंचिग संस्थाओं, इन्सिट्यूट, लाइब्रेरी की आगामी दिनों में अभियान चलाकर जांच की जाएगी इसके लिए छः सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जिसके अन्तर्गत मुख्यालय उपायुक्त, उपायुक्त फायर, उपायुक्त आयोजना, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, संबंधित जोन उपायुक्त की टीम गठित की गई है। यह टीम जयपुर ग्रेटर क्षेत्राधिकार में संचालित समस्त कोंचिग सेन्टर, इन्सिट्यूट, लाइब्रेरी आदि के संचालकों के नाम व नम्बर संहित सूचीबद्ध करेगी तथा यह समिति इन संस्थाओं के डिजास्टर मैनेजमेंट का परीक्षण करेंगी। इसके साथ ही आपात स्थित में भीड़ के निकलने के एग्जिट गेट, ऑटो लॉक सिस्टम, भवन निर्माण बॉयलॉज, फायर एनओसी, स्मॉग डिडक्टर सहित अन्य सुरक्षा मापदंडों का परीक्षण करेंगी।

कोंचिग संस्थान कलाम एवं गुरूकृपा को किया सीज नगर निगम ग्रेटर की छह सदस्यीय टीम द्वारा मंगलवार को किए गए निरीक्षण के दौरान गोपालपुरा बाइपास स्थित कोंचिग संस्थान कलाम की जांच की गई जिसके तहत एक ही हॉल में क्षमता से अधिक लगभग 800 छात्र-छात्राएं अध्ययन करते मिले, जहां हवा, रोशनी की कोई पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। इसी के साथ आपातकालीन स्थिति में छात्र-छात्राओं के निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई। इसलिए अग्रिम आदेशों तक कोंचिग संस्था को सीज कर दिया गया है। इसी के साथ कोंचिग संस्थान गुरूकृपा की भी जांच की गई जिसमें फायर एनओसी नहीं पाई गई तथा यूडी टैक्स भी जमा नहीं पाया गया इसी के साथ सुरक्षा मापदंडों से संबंधित अन्य कमियां भी पाई गई। जिसके तहत गुरूकृपा कोंचिग संस्था को अग्रिम आदेशों तक सीज कर दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top