CRIME

स्कूली छात्रा से दुराचार का मामला : दो करीबी रिश्तेदार गिरफ्तार

धर्मशाला, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा के शाहपुर उपमंडल के एक गांव में बीते दिनों स्कूली छात्रा के साथ हुए दुराचार के मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए परिवार के ही दो करीबी रिश्तेदार संदिग्ध आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ व जांच पड़ताल चल रही है। पिछले एक सप्ताह से लगातार उलझे ब्लाइंड मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अहम सुराग जुटाए हैं, जिसके तहत परिवार में ही करीबी रिश्तेदारों जिसमें एक बिटिया का रिश्ते में नाना बताया जा रहा है, को गिरफ्तार किया गया है। जिससे देवभूमि में एक बार फिर से रिश्ते शर्मशार होते हुए नज़र आ रहे हैं।

इससे पहले स्कूल की शिक्षिका के चाईल्ड लाईन में सूचित करने पर मामले का खुलासा हुआ था। जबकि स्कूल आते-जाते हुई पोक्सो की घटना बताकर लगातार मामले को उलझाया जा रहा था। जिसके चलते पुलिस भी पिछले एक सप्ताह से सीसीटीवी व मोबाईल लोकेशन सहित संवेदनशील मामले में जांच पड़ताल में जुटी थी। लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिसमें पोक्सो मामले की शक की सुई अब परिवार व परिजनों तक पहुंची है। अब दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस की ओर से जांच पड़ताल को आगे बढ़ाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक कांगड़ा आईपीएस शालिनी अग्रिहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले में हर पहलू की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह के करीब बच्ची को स्कूल में बीमार होने की बात शिक्षकों को भी बताई जा रही थी। इस संबंध में जब शिक्षिका की ओर से बीमारी को लेकर संदेह हुआ, तो उन्होंने चाईल्ड लाईन हेल्पलाईन में फोन किया। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए खुलासा हुआ है। इसके बाद बच्ची की माता ने ही शिकायत महिला पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी। शिकायत के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी थी, और डीएसपी हैडक्वार्टर निशा कुमारी के नेतृत्व में स्पेशल जांच टीम भी गठित की गई। मामले के बाद से ही पुलिस विभाग की टीम सीसीटीवी फुटेज, मोबाईल लोकेशन सहित अन्य जांच पड़ताल में लगातार जुटी रही।

इस दौरान ही मामले को उलझाने की भी बातें सामने आ रही है, जिसमें आते-जाते घटना होने की बात कही जा रही थी। लेकिन मामले में अहम सुराग पुलिस टीम के हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर परिवार-परिजनों में से ही दो लोगों को पुलिस ने अब हिरासत में लिया है। अब संवेदनशील मामले से पर्दा उठता हुआ नज़र आ रहा है। उधर, एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पोक्सो मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ व जांच पड़ताल चल रही है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top