बरेली, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । हाफ़िज़गंज से बहगुल नदी के बाढ़ क पानी में शनिवार को दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमुआ निवासी कांता प्रसाद का बेटा हिमांशु (8) और मुरारीलाल का बेटा अनुज (10) सुबह के वक़्त अपने दादा के साथ भैंस नहलवाने गए थे। इस बीच बच्चे किनारे भरे बाढ़ के पानी में नहाने लगे। इस बीच पानी के तेज बहाव में दोनों बच्चे बह गए। बच्चों के बहता देख ग्रामीणों नें गांव में चीख पुकार मचा दी, जिसके बाद लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला और परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर क्षेत्रीय विधायक एमपी आर्य व तहसीलदार भी मौके पर पहुंच और परिजनों से मिलकर उनका ढांढस बंधाया।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार / दीपक वरुण / राजेश