Chhattisgarh

मलेरिया से फिर दो बच्चों की मौत, मां की हालत गंभीर

मलेर‍िया से पीड़‍ित मरीज।

बिलासपुर/रायपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मलेरिया से फिर दो बच्चों की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। यह मामला बेलगहना के कालीमाटी गांव का है। जिले में अब तक मलेरिया से चार बच्चों की मौत हो चुकी है। इससे पहले टेंगनमाड़ा क्षेत्र में मलेरिया से दो बच्चों की हुई थी। इसकी पुष्टि सीएमएचओ डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने की है। वहीं मां की हालत गंभीर है, जिसे सिम्स में आज रिफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार बेलगहना के कालीमाटी गांव के रहने वाले दो मासूम सगे भाइयों की मौत मलेरिया से हुई है। एक छह साल का और दूसरा 12 साल का था। वहीं मां की भी स्थिति गंभीर है। उन्हें सिम्स रिफर किया गया है।

सीएमएचओ डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब तक मलेरिया के 14 मरीज आ चुके हैं। कालीमाटी में मलेरिया से दो सगे भाइयों की मौत हुई है। इससे पहले भी टेंगनमाड़ा क्षेत्र में मलेरिया से दो बच्चों की मौत हुई थी। जिले में मलेरिया से अब तक चार बच्चों की मौत हो चुकी है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top