फिरोजाबाद, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना रामगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार शाम निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से दबकर एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
माेहल्ला संतोष नगर में सोमवार की शाम एक निर्माणाधीन मकान में जेसीबी से मिट्टी को समतल करने का कार्य हो रहा था तभी अचानक मकान की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। दीवार के नीचे अंशुल (10) पुत्र नीरज सविता और कृष्णा (12) दब गए। अचानक दीवार गिरने से माेहल्ले में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पर थाना पुलिस के साथ भाजपा विधायक मनीष असीजा भी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों व परिजनों ने मलवे के नीचे दबे दोनों बच्चों को निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सक ने अंशुल को मृत घोषित कर उसके शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। जबकि कृष्णा को भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया है। सूचना पर एएसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है। भाजपा विधायक मनीष असीजा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया है। भाजपा विधायक का कहना है मृत व घायल बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहायता हेतु हर संभव मदद की जाएगी। प्रशासन को अवगत करा दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़