Bihar

ऑटोमोबाइल गैरेज से दो बाल मजदूर बरामद 

बाल मजदूर

पश्चिम चम्पारण(बगहा),25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । श्रम विभाग की टीम ने बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना चौक स्थित एक गैरेज से दो बाल मजदूर को बरामद किया है।

श्रम अधीक्षक पश्चिम चम्पारण बेतिया वीरेन्द्र कुमार महतों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चौतरवा चौक स्थित सिंह ऑटोमोबाइल दुकान परिसर गैरेज में बाल मजदुरों से वाहनों का कार्य कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में श्रम निरीक्षक बगहा एक प्रखंड के सुधांशु कुमार, बगहा दो प्रखंड के अरविन्द कुमार एवं श्रम निरीक्षक मधुबनी प्आरखंड के आलोक कुमार के नेतृत्व में उक्त गैरेज में संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाई गई तथा दोनों बाल मजदुर को चौतरवा थाना लाया गया। उन्होंने बताया कि बरामद दोनों बाल मजदूर को बाल सुधार गृह बेतिया भेजा गया। श्रम अधीक्षक ने बताया कि गैरेज मालिक एवं मिस्त्री के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों व्यक्तियों पर 20 – 20 हजार रुपये की जुर्माना लगाई गई।

श्रम निरीक्षक बगहा एक सुधांशु कुमार ने बताया कि गैरेज मालिक एवं मिस्त्री के विरुद्ध चौतरवा थाना में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। श्रम विभाग के अचानक छापेमारी अभियान चलाने से होटल, दुकान और गैरेज संचालकों में हडकंप मच गया है।

————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी

Most Popular

To Top