Madhya Pradesh

उज्जैन: भगवान महाकाल मंदिर के तीन पुरोहित प्रतिनिधियों के खिलाफ दो प्रकरण दर्ज

महाकाल मंदिर में कलेक्टर ने श्रद्धालुओं की शिकायत पर की कार्रवाई

उज्जैन, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर नीरजकुमार सिंह रोजाना की तरह गुरूवार सुबह दर्शन करने महाकाल मंदिर पहुंचे। नंदी हाल में जब वे दर्शन कर रहे थे तो कुछ श्रद्धालु उन्हे वहां बैठे दिखे। उन्होने पूछा लिया कि आप लोग यहां पर कैसे बैठे हैं? यह जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि श्रद्धालुओं ने जवाब दिया कि उन्हे पुरोहित प्रतिनिधि राजेश भट्ट,अजय उर्फ पप्पू शर्मा एवं कुणाल शर्मा ने प्रति व्यक्ति ग्यारह सौ रूपए लेकर यहां बैठाया है।

उनमें से सात उत्तर प्रदेश के और तीन गुजरात के थे। उनका कहना था कि रूपए लेकर उन्हेे कहा गया है कि वे भगवान महाकाल को जल अर्पित करवाएंगे। यहां वे ही बैठाकर गए हैं।

श्री सिंह ने बताया कि यह जानकारी सामने आने के बाद उन्होने उक्त सभी श्रद्धालुओं को महाकाल थाने भिजवाया ताकि वे संबंधित के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सके। यह ठगी का मामला है। इसके साथ ही कलेक्टर ने मोबाइल पर कुछ निर्देश दिए। थोड़ी ही देर में एडीएम अनुकूल जैन,एसडीएम एल एन गर्ग,तहसीलदार,महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ आदि मौके पर पहुंच गए। एडीएम के अनुसार पूछताछ में श्रद्धालुओं ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश और गुजरात से आए हैं।

उत्तरप्रदेश के मनोजकुमार और संजू देवी ने आरोप लगाया कि अजय उर्फ पप्पू शर्मा निवासी सिंहपुरी ने 6600 रूपए लेकर यहां बेठाया है कि बाबा महाकाल को जल अर्पित करवाएंगे। उनसे 6 हजार 6सौ रूपए 6 लोगों के 1100-100 रू. के हिसाब से लिए। इसीप्रकार अहमदाबाद की जीनल एवं योगेश ने बताया कि उनसे राजेश भट्ट और कुणाल शर्मा ने 3300 रू. लिए। कलेक्टर ने बताया कि उन्होने राजेश भट्ट,कुणाल शर्मा और अजय उर्फ पप्पू शर्मा को मौके से पकड़ा। आगे की कार्रवाई पुलिस को करना है। इधर थाने पर अधिकारियों ने राजेश भट्ट से सभी श्रद्धालुओं के रूपए वापस करवाए। वहीं श्रद्धालुाओं के बयान लेकर पंचनामा भी बनाया गया।

जांच कमेटी बनाई,कैसे घुसे अनधिकृत लोग: कलेक्टर

इधर मंदिर में इस बात की जानकारी लगने पर हड़कम मच गया। मौके पर कुछ पुजारी-पुरोहित एकत्रित हो गए तो कुछ पुरोहित थाने पर पहुंचे। कुछ लोग कलेक्टर से मिलने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे। हालांकि इस संबंध में कलेक्टर ने किसी से भी मिलने से इंकार कर दिया। उन्होने कहाकि इस संबंध में जांच कमेटी बनाई है। यह कमेटी बताएगी कि अनधिकृत रूप से ये श्रद्धालु नंदी हाल में कैसे घुसे? इसके लिए जो भी जिम्मेदार होगा,उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे।

दो एफआईआर की है: एसपी

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि दो पुलिस प्राथमिकी दर्ज की गई है। पहली में बीएनएस की धारा 318(4)के तहत अजय उर्फ पप्पू शर्मा निवासी सिंहपुरी,उज्जैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं दूसरी में राजेश भट्ट,कुणाल शर्मा निवासी ग्राम सारोला थाना भैरवगढ़,उज्जैन के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4)के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

इनका मोबाइल फोन था बंद

इस पूरे मामले में जब प्रशासक गणेश धाकड़ से बात करना चाही तो उनका मोबाइल फोन लगातार बंद आता रहा।

टीडीपी के प्रवक्ता कैसे पहुंचे गर्भगृह में…

कलेक्टर ने बैठाई जांच

इधर कलेक्टर नीरजकुमारसिंह ने एक जांच कमेटी ओर बैठा दी है। यह कमेटी इस बात का खुलासा करेगी कि तेलुगु देशम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पट्टाभिराम कोमारेड्डी ने नियम तोड़कर गर्भगृह में जाकर दर्शन कैसे किए? उन्हे किसके आदेश पर अंदर ले जाया गया। इस बात का साधारतया पता नहीं लगता,यदि राष्ट्रीय प्रवक्ता अपने सोश्यल मीडिया अकाउंट पर उक्त फोटो नहीं डालते। जैसे ही यह फोटो उज्जैन में चर्चा में आई,मंदिर प्रशासक की व्यवस्थाओं को लेकर प्रश्न उठे। कलेक्टर ने बताया कि वे संबंधित दिनांक के सीसीटीवी फुटेज निकलवा रहे हैं,ताकि यह पता लग सके कि उन्हे अंदर कौन लेकर गया था? किसकी अनुमति ली थी। ज्ञात रहे करीब डेढ़ वर्ष से महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश बंद है।

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top