RAJASTHAN

जयपुर में मिले एचएमपी वायरस के दो मामले, एसएमएस में भर्ती

फाइल

जयपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर में एचएमपी वायरस के दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती एक महिला और एक पुरुष की जांच में यह वायरस मिलने की पुष्टि हुई है।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज की सीनियर प्रोफेसर डॉक्टर भारती मल्होत्रा ने बताया कि दो दिन पहले सैंपल जांच के लिए आए थे। जांच में इनके वायरस की पुष्टि हुई है। यह इस साल के पहले दो केस हैं।

सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती दोनों मरीज सांस की बीमारी से पीड़ित हैं। इसके अलावा अन्य दूसरी बीमारियों से भी ग्रसित होने के कारण पिछले दिनों एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। इसमें एक मरीज महिला है, जबकि दूसरा पुरुष है।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज में माइक्रो बायोलॉजी डिपार्टमेंट की सीनियर प्रोफेसर और स्टेट वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैब की नोडल ऑफिसर डॉ. भारती मल्होत्रा ने बताया कि इस केस के मामलों की जांच हम पिछले 12-15 साल से करते आ रहे हैं। इस वायरस की अक्टूबर से लेकर मार्च तक हल्की सर्दी में इंटेनसिटी ज्यादा रहती है। साल 2024 में अक्टूबर-नवंबर में इस वायरस के दो-दो केस आए थे। इसी तरह शुरुआती सीजन यानी जनवरी से मार्च में 13, 34 और 20 केस सामने आए थे। कुल 71 केस मिले थे। इसी तरह 2023 में भी इसके 23 से ज्यादा केस जयपुर में सामने आए थे।

डॉ. मल्होत्रा ने बताया कि साल 2012-13 में एक स्टडी की गई थी, जिसमें जयपुर समेत आसपास के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती ऐसे छोटे बच्चे (पांच साल तक के) जिनमें सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन से जुड़ी समस्या थी। उनके टेस्ट किए, जिनमें इस वायरस के सबसे ज्यादा केस सामने आए।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top