नई दिल्ली, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेस-वे पर दो कारों में टक्कर के बाद आग लग गई। इस घटना में एक की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस व दमकल की टीम पहुंची। एक घंटे के भीतर दमकल ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
दमकल विभाग के अनुसार देररात 12ः20 बजे सूचना मिली थी कि द्वारका एक्सप्रेस-वे के पास दो कारों के बीच टक्कर के बाद आग लग गई है। इसके बाद दमकल विभाग और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह हादसा इको और क्रेटा गाड़ी की टक्कर से हुआ। इस दौरान इको का ड्राइवर फंस गया। वह बुरी तरह झुलस गया। पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में दो अन्य लोग भी मामूली रूप से झुलस गए।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
