भोपाल, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश से राज्यसभा के तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे। गुरुवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद दो उम्मीदवार मैदान में शेष हैं, जबकि एक एक अभ्यर्थी का नाम निर्देशन-पत्र विधिमान्य नहीं पाया गया, जिसे निरस्त कर दिया गया है। यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी।
उन्होंने बताया कि राज्यसभा उप निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 21 अगस्त तक प्राप्त सभी नाम निर्देशन-पत्रों की गुरुवार को संवीक्षा (जांच) की गई। संवीक्षा में दो अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र विधिमान्य पाए गये। केवल एक अभ्यर्थी का नाम निर्देशन-पत्र संवीक्षा उपरांत विधिनुरूप नहीं होने के कारण अस्वीकृत किया गया। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तारीख मंगलवार, 27 अगस्त है। मतदान (यदि जरूरी हुआ तो) 3 सितम्बर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा। मतगणना भी इसी दिन होगी।
(Udaipur Kiran) तोमर