Assam

मणिपुर में यूएनएलएफ(के), पीआरईपीएके के दो कैडर गिरफ्तार

मणिपुर में यूएनएलएफ(के) और पीआरईपीएके के दो गिरफ्तार कैडरों की तस्वीर।
मणिपुर में यूएनएलएफ(के) और पीआरईपीएके के दो गिरफ्तार कैडरों की तस्वीर।

इंफाल, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । मणिपुर में सुरक्षा बलों ने यूएनएलएफ(के) और पीआरईपीएके के एक-एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया। पुलिस मुख्यालय द्वारा द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार गिरफ्तार कैडरों की पहचान नेमेराक्पम रॉबर्ट मैतेई उर्फ थाउलेन (26) – (यूएनएलएफ-के) और मंगशताबम मिलांचंद्र सिंह उर्फ उहानबा (28) – (पीआरईपीएके) के रूप में हुई है।

इन्हें टेंगनौपाल जिले के टेंगनौपाल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीपी-85 से पकड़ा गया।उनके पास से म्यांमार की मुद्रा 7500 क्यात बरामद की गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top