CRIME

19 लाख के स्मैक और नगद 1.62 लाख रूपये के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

अररिया फोटो:एसपी पीसी में जानकारी देते

अररिया 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

जिले के सिकटी थाना क्षेत्र के खोरागाछ भपटिया में पुलिस ने छापेमारी कर नशे के दो कारोबार को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आई के पास से 19 लाख रूपये मूल्य के 184 ग्राम स्मैक,नगद एक लाख 62 हजार रूपये और दो मोबाइल बरामद किया।एसपी अमित रंजन की ओर से सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में सिकटी थाना, बरदाहा थाना और डीआईयू को मिलाकर गठित विशेष टीम ने छापेमारी कर यह कामयाबी हासिल की।जानकारी एसपी अमित रंजन ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में मंगलवार शाम को यह जानकारी दी।

एसपी अमित रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिकटी थाना क्षेत्र के खोरागाछ भपटिया काली चौक पर नशे का अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है।सूचना के आलोक में गठित विशेष टीम ने छापेमारी की तो जितेंद्र सिंह पिता महेश लाल सिंह भपटिया काली चौक के घर से 184 ग्राम स्मैक और स्मैक की बिक्री कर जमा एक लाख 62 हजार रूपये बरामद कर लिए।

पुलिस ने 28 वर्षीय जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया और इस अवैध कारोबार को अंजाम देने वाले उनके एक अन्य सहयोगी खोरागाछ के भपटिया वार्ड संख्या 11 निवासी 19 वर्षीय पवन कुमार भारती पिता देवनारायण मंडल को गिरफ्तार किया गया।एसपी ने बताया कि मामले में सिकटी थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 152/24 दिनांक 08 अक्टूबर 24 धारा 8(सी),20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया।एसपी ने बताया कि जितेंद्र कुमार सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।सिकटी थाना कांड संख्या 301/17 दिनांक 27 नवंबर 24 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत जेल जा चुका है।

छापेमारी दल में सिकटी थानाध्यक्ष नारेंद्र कुमार, बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य, एसआई सकलदीप यादव,उज्जवल सिंह के साथ सशस्त्र पुलिस बल के जवान थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top