फारबिसगंज/अररिया, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) ।अररिया के बैरगाछी पुलिस ने आज गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित नशीली टैबलेट के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि बड़ी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित टेबलेट का खेप लाया जा रहा है। इसी दौरान पुलिस ने अररिया-कुर्साकांटा मुख्य मार्ग के रामपुर चौक के समीप संदेह के आधार पर बाइक सवार दो व्यक्ति को रोककर तलाशी ली।
तलाशी के इस क्रम में बाइक से 30 डब्बे में बंद 72 सौ पीस प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद किया गया। पुलिस ने बताया की कारोबारी अररिया के ककुड़वा वार्ड संख्या 29 निवासी मो. इदरीश के पुत्र गालिब तथा मो. कमरुद्दीन के पुत्र शमशुल होदा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों कारोबारियों से पूछताछ के बाद अररिया न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar