Haryana

हिसार : हांसी में घर के बाहर फायरिंग, जंगले में मिले दो गोलियां लगने के निशान

जंगले पर लगी गोलियों के निशान दिखाती महिला मुन्नी देवी।
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस व एसएफएल टीम।

पुलिस ने मौके से दो गोलियों के खोल बरामद किए, एक पर केस दर्जहिसार, 1 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले के कस्बा हांसी में हिसार चुंगी के समीप स्थित आर्य नगर कालोनी में एक युवक द्वारा एक विधवा के घर पर फायरिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मकान मालकिन को सुबह घर के बाहर गोली के खोल मिलने पर मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर हांसी शहर पुलिस, सीआईए व एसएफएल की टीम ने मौके का निरीक्षण कर आवास मालकिन मुन्नी देवी की शिकायत के आधार पर एक व्यक्ति को नामजद करते हुए उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। रात के समय घर के बाहर फायरिंग किए जाने की वारदात के बाद से कालोनी में दहशत का माहौल है। पुलिस को दी शिकायत में आर्य नगर निवासी मुन्नी देवी ने शनिवार को बताया कि उसका बेटा मंजीत अपनी पत्नी के साथ चंडीगढ में रहता हैं और उसके पति का चार साल पहले 2021 में निधन हो गया था। इसके बाद से वह अपने पोते के साथ यहां आर्य नगर कालोनी में रहती हैं। मुन्नी ने बताया कि पुठ्ठी मंगलखां गांव निवासी कुलदीप उससे रुपयों की मांग करता रहता है इस कारण कुलदीप का उसके घर आना-जाना रहता है। पिछले डेढ महीने से उस ने कुलदीप के साथ आना-जाना बंद कर दिया था। वह शुक्रवार रात को अपने 10 वर्षीय पोते के साथ सो रही थी कि रात करीब 11 बजकर 55 मिनट पर उसे गोली चलने की आवाज सुनाई दी, गोली चलने की आवाज सुनकर उसका पोता उससे लिपट गया और डरकर रोने लगा। जब तक वह स्थिति को समझ पाती इस दौरान दूसरी गोली चलने की आवाज सुनाई दी। मुन्नी ने बताया कि रात में डर के कारण उन्होंने बाहर निकलने की हिम्मत नहीं की और घर के अंदर ही रही। सुबह होने पर उन्होंने देखा तो जंगले पर दो गोलियों के निशान दो गोलियों के खोल मिले। जिस पर उसने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीन आफ क्राइम टीम को बुलाया, जिसने जांच के दौरान दो खाली खोल बरामद किए। मुन्नी देवी ने पुलिस को पुठ्ठी मंगल खा निवासी कुलदीप पर फायरिंग किए जाने के आरोप लगाए हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। जांच अधिकारी एसआई जागर सिंह ने बताया कि उन्हें शहर की आर्य नगर कालोनी में फायरिंग किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके से गोली के दो खाली खोल बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने महिला के बयान पर एक नामजद आरोपित कुलदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top