Jharkhand

होली पर घर लौट रहे दो भाई हादसे का शिकार, एक की मौत-दूसरा गंभीर

बिलखते परिजन
मृतक अनूप कुमार शर्मा

पलामू, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । पलामू जिले के पडवा थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक बाइक पीछे से ट्रक में टकरा गयी। इस हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों मौसेरे भाई बताए गए हैं। जख्मी युवक को इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती किया गया है।

मृत युवक की पहचान गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के अधवरी के अनूप शर्मा (22) पिता सुनील शर्मा के रूप में हुई है। जख्मी युवक गढ़वा के कांडी सरकोनी के प्रेम उर्फ प्रिंस शर्मा (18वर्ष) पिता दिग्विजय शर्मा है।

जानकारी के अनुसार अनूप और प्रेम एक बाइक से पड़वा मोड़ से होते हुए बीमोड़ के रास्ते गढ़वा जा रहे थे। पड़वा मोड़ से आगे जाकर बीमोड़ जाने के लिए जैसे ही दोनों मुड़े, सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को स्टार्ट कर चालक सड़क पर लेकर आ गया। ट्रक को अचानक आगे देखकर बाइक सवार ने अपना नियंत्रण खो दिया और पीछे से टकरा गया। दोनों बाइक सवार को जख्मी अवस्था में इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भेजा गया। लाने के क्रम में रास्ते में अनूप की मौत हो गयी।

परिजनों ने बताया कि अनूप एवं प्रेम बिहार के नबीनगर स्थित एनटीपीसी में मुंशी का काम करते थे। होली की छुट्टी में अपने घर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर प्रभावित परिवार में चीख पुकार मच गयी है। होली की खुशियां मातम में बदल गयी है।—————

(Udaipur Kiran) / दिलीप कुमार

Most Popular

To Top