जौनपुर, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी जमीनी विवाद में आए दिन मारपीट और हत्या होने का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला चंदवक थाना क्षेत्र बरडीहा गांव में बुधवार सुबह जमीनी विवाद में सगे भाइयों में जमकर खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों से सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस उपचार के लिए सीएचसी डोभी ले गई, जहां दो की हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
नंदलाल व मोहन सगे भाई हैं। दोनों में आबादी को लेकर विवाद चला आ रहा है। इसी मामलें में सुबह दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। एक पक्ष से नंदलाल, राहुल, रोहित, शुभम, सरिता, रुक्मिणी, रामचंद्र व दूसरे पक्ष से मोहन, दीपा, अनामिका, सुंदरी, सोनम, गौरी व माया घायल हो गई। पुलिस सभी को उपचार के लिए सीएचसी डोभी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने माया व अनामिका की हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
इस मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार केराकत अजीत कुमार ने बताया कि घायल पक्ष के तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा जा रहा है। वहीं 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव