Maharashtra

पुणे में सड़क हादसा, दो सगे भाइयों की मौत

मुंबई, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पुणे जिले में मुंबई-पुणे हाइवे पर देहू रोड इलाके में बुधवार को सुबह बाइक फिसलने से हुए सड़क हादसे में दो सगे भाईयों की मौत हो गई। देहू मार्ग पुलिस स्टेशन की टीम ने दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार चिंचवाड़ में काम करने वाले दोनों भाई योगेश राजोरिया (34) और दीपक राजोरिया (31) आज सुबह काम पर से देहू रोड इलाके में स्थित अपने घर बाइक से लौट रहे थे। उसी समय गार्डनर सिटी गेट के पास उनकी बाइक फिसल गई और दोनों दूर जा कर गिरे। दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे दीपक और योगेश नामक दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर देहू रोड पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। नागरिकों की मदद से दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पिंपरी के यशवंतराव चव्हाण अस्पताल भेजा गया।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top