Bihar

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से   दो भाइयों की मौत

बेतिया, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम चंपारण जिला स्थित सिसवा गांव के नज़दीक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई। दोनों भाईयों का मामा बुरी तरह से जख्मी हो गया। मृत युवकों की पहचान पश्चिम चंपारण जिला के मैनाटांड़ थाना के सुखलही अहरवलिया गांव निवासी धनजंय कुमार व अजय कुमार के रूप में हुई है।

घायल की पहचान सितवापुर गांव निवासी भोला राम के रूप में हुई है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनो युवको अस्पताल पहुचाया। जांच पड़ताल के बाद डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने दोनो युवकों को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि गांव के लोगों द्वारा लगभग डेढ़ बजे के आसपास लाश को सड़क पर पड़े होने की जानकारी दी गई।घटनास्थल पर ही दोनो युवको की मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनो युवक अपने मामा को बाइक से सितवापुर गांव छोड़ने आ रहे थे। तीनो एक ही बाइक पर सवार थे।सिसवा गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे घटना स्थल पर ही दोनो युवको ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुँचा दिया। लेकिन दोनो युवक दम तोड़ चुके थे।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top