CRIME

फतेहाबाद : दुबई भेजने के नाम पर लाखों की ठगी के आरोपी दो भाई गिरफ्तार

थाना सदर फतेहाबाद

फतेहाबाद, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । हिसार के एक युवक को दुबई में वर्क वीजा दिलवाने का झांसा देकर उसके परिवार से लाखों रुपये ऐंठने के मामले में थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों की पहचान गांव चिंदड़ निवासी संदीप कुमार व उसके भाई कुलदीप सिंह पुत्र हनुमान गोदारा के रूप में हुई है। थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि इस बारे में पुलिस ने इस बारे में 20 नवंबर 2024 को हिसार के गांव भाणा निवासी सुरजीत की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसका 19 साल का लडक़ा राहुल है। फतेहाबाद के गांव चिंदड़ निवासी संदीप गोदारा व उसके भाई कुलदीप गोदारा ने उसे लुभावने सपने दिखाकर उसके लडक़े को दुबई टुरिस्ट वीजा पर भेजकर आगे वर्क वीजा दिलवाने की बात कहकर झांसे में लिया और उससे अढ़ाई लाख रुपये ठग लिए। इन लोगों ने राहुल को टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेजकर अलग-अलग जगहों पर गैर कानूनी तरीके से काम करवाया और वर्क वीजा मिलने का आए दिन बहाना बनाते रहे लेकिन टूरिस्ट वीजा की समय अवधि पूरा होने तक इन लोगों ने ना ही वर्क वीजा दिलवाया और ना ही जो काम करवाया था, उसका एक पैसा दिया। यहां तक के उसके लडक़े के खाने-पीने के पैसे तक नहीं दिए। सुरजीत ने कहा कि जब उसने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे तो इन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ धोखाधड़ी व इमिग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / अर्जुन जग्गा

Most Popular

To Top