CRIME

ईंट-भट्ठे पर सिर कुचलकर हत्या, दो भाई गिरफ्तार

गिरफ्तार हत्यारोपियों के साथ पुलिस।

मीरजापुर, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अदलहाट क्षेत्र के ग्राम भोरमार माफी स्थित एक ईंट-भट्ठा के पास मिले एक व्यक्ति के शव के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मृतक की पत्नी गीता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना अदलहाट में मुकदमा दर्ज किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक और भौतिक साक्ष्य जुटाते हुए कार्रवाई की।

पुलिस ने ग्राम कोलउन्द के पास, न्यू अहरौरा रेलवे स्टेशन आउटर के निकट से दो अभियुक्तों छोटू कुमार (30) और रविन्द्र भारतीय (35), दोनों पुत्र प्रेमनाथ, निवासी भोरमार माफी को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर खून से सने कपड़े भी बरामद किए गए हैं।

पूछताछ के दौरान रविन्द्र ने बताया कि वे अक्सर गांव के ईंट-भट्ठा के पास बैठकर शराब पीते थे। 27 अप्रैल को एक क्रिकेट मैच के दौरान शंकर ने शराब पिलाने की जिद की, जिसे मना करने पर कहासुनी और मारपीट हो गई। बाद में, शराब के नशे में शंकर ने घर के बाहर गाली-गलौज की, जिससे आक्रोश में आकर दोनों भाइयों ने शंकर के साथ मारपीट की और उसे ईंट-भट्ठे पर ले जाकर उसके सिर पर ईंट मार दी। बेहोश समझकर वे उसे वहीं छोड़कर चले गए, लेकिन सुबह उसकी मृत्यु की सूचना मिली।

प्रभारी निरीक्षक अहरौरा अमित कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ थाना अदलहाट में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top