नवादा, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।पटना के मशहूर व्यवसायी रमेश चंद्र गुप्ता का दामाद विकास अग्रवाल तथा उनके भाई अजय अग्रवाल नवादा के शिक्षाविद डॉ राजेन्द्र प्रसाद साहू से 1 करोड़ 4 लाख की राशि की ठगी कर फरार हो गए है। दोनों फरारियों के विरुद्ध गुरुवार को नवादा पुलिस ने न्यायालय से वारंट ली है।नवादा थाना में दोनों आरोपित है।
नवादा के आर पी साहू ने विकास अग्रवाल से पटना में एक जमीन लिया परंतु जमीन रजिस्ट्री करने के पूर्व ही विकास अग्रवाल ने इस जमीन पर एक्सिस बैंक पटना से लोन ले रखा था ।इसकी जानकारी उसने साहू को नहीं दी थी ।कुछ दिनों बाद जब बैंक ने जमीन पर पर्चा लगाया ,तब जानकारी मिली यह तो बैंक में बंधक है ।विकास अग्रवाल से संपर्क करने पर उसने आना-कानी किया और किसी प्रकार का बात करने से इनकार किया। एक्सिस बैंक से संपर्क करने पर बैंक वालों ने जानकारी दी की जमीन पर एक करोड़ 45 लाख का बकाया चल रहा है जो जमा होगा तभी जमीन मुक्त हो सकेगा इसके लिए पैसा जमा करना आवश्यक है नहीं तो जमीन नीलाम हो जाएगी ।कुछ दिनों बाद विकास अग्रवाल का भाई अजय अग्रवाल ने संपर्क कर आरपी साहू से मदद के रूप में पैसे की मांग की । ताकि बैंक का लोन वापस हो जाएगा तो मैं कागज लेकर आपको दे दूंगा।
आरपी साहू ने उनकी बात मानते हुए दोस्ताना लोन के रूप में 1 करोड़ 4 लाख मदद के रूप में विभिन्न डीडी के माध्यम से कूल एक करोड चार लाख देकर बैंक से ऋण मुक्त करा दिया ।अजय अग्रवाल ने विभिन्न चेक के माध्यम से पैसा लौटाने के लिए दिया ।परंतु बैंक में पैसा नहीं रहने के कारण चेक का भुगतान नहीं हो सका और चेक वापस हो गया ।
फिर अजय अग्रवाल से संपर्क करने पर पैसा देने को आनाकानी करने लगा । समय बीत जाने पर हार कर आरपी साहू ने नगर थाना नवादा में एक आवेदन देते हुए मामला दर्ज किया। कुछ दिनों तक संपर्क नहीं करने के बाद नगर थाना से सूचना भेजी गई फिर भी वह हाजिर नहीं हुए। तब जाकर वारंट लेना पड़ा ।वारंट लेने के बाद भी यह दोनों फरार चल रहे हैं। इस तरह के बड़ी ठगी के मामले में नवादा के व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन