West Bengal

आईपीएल पर सट्‌टा लगा रहे दो सटोरिया गिरफ्तार

आईपीएल पर सट्‌टा लगा रहे दो सटोरिया गिरफ्तार

जलपाईगुड़ी, 26 अप्रैल (हि. स)। आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में दो सटोरिया को कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सटोरिया के नाम मिलन सेन और मृण्मय सेन है। ये दोनों जलपाईगुड़ी शहर के सेनपाड़ा इलाके के निवासी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने की एक टीम ने देर रात सेनपाड़ा के डिगल बाजार स्थित मिलन सेन के साइबर कैफे पर अभियान चलाया। पुलिस को पता चला था कि जहां ऑनलाइन आईपीएल मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है। हालांकि, अभियान के दौरान कुछ लोग भाग निकले, लेकिन मौके से दो को गिरफ्तार कर लिया। बाद में साइबर क्राइम थाने की एक विशेष टीम ने उसके मोबाइल फोन और कंप्यूटर की जांच की। जांच के दौरान पता चला कि मिलन सेन मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए जलपाईगुड़ी शहर में आईपीएल सट्टेबाजी चला रहा था।

शनिवार को कोतवाली थाने की तरफ से बताया गया है कि मृण्मय सेन मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए आईपीएल मैच पर सट्टा लगाता था। उसके मोबाइल से इस अपराध में उसकी प्रत्यक्ष संलिप्तता के सबूत मिले है। गिरफ्तार किये गये दोनों सटोरियों के खिलाफ निर्दिष्ट धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top