तिनसुकिया (असम), 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । असम के तिनसुकिया जिले के मार्घेरिटा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो क्षेत्रीय पंचायत पदों के उम्मीदवारों को बिना किसी प्रतिद्वंदिता के निर्वाचित घोषित किया गया है। इन दोनों सीटों पर किसी भी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जिसके कारण दोनों भाजपा उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत सुनिश्चित हो गई।
निर्वाचित उम्मीदवारों में लिडु गांव पंचायत से मंजुरी भराली नाथ और कुमारपट्टी गांव पंचायत से राजेन्द्र राय शामिल हैं। दोनों उम्मीदवारों ने भाजपा के प्रत्याशी के रूप में अपने-अपने क्षेत्रों से नामांकन पत्र दाखिल किए थे, लेकिन नामांकन की अंतिम तिथि तक उनके खिलाफ किसी अन्य दल या निर्दलीय प्रत्याशी ने भी पर्चा दाखिल नहीं किया। इसके चलते चुनाव आयोग ने उन्हें निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया।
यह भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि यह स्थानीय स्तर पर पार्टी की मजबूत पकड़ और जनता के बीच उसके बढ़ते समर्थन को दर्शाता है। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच इस जीत को लेकर हर्ष का माहौल है।
पार्टी नेताओं ने दोनों विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए भरोसा जताया है कि वे अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
