Uttar Pradesh

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो की गई जान,गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को किया जाम

सड़क जाम करते ग्रामीण

कानपुर, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कानपुर के घाटमपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। तो वहीं इस हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर सागर हाईवे को जाम करते हुए घंटों हंगामा काटा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बुझाकर यातायात को फिर से शुरु करवाया है।

रेउना थाना क्षेत्र के कटरी गांव निवासी 43 वर्षीय जगजीवन कुरील पुत्र शिवनाथ और 60 वर्षीय रमेश पुत्र सुक्खा धरमपुर स्थित शादी समारोह कार्यक्रम में शिरकत कर वापस लौट रहे थे कि तभी घाटमपुर थाना अंतर्गत भाठ बंबी के पास पहुंचे थे सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। वही दोनों बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की सहायता से सीएससी पतारा सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उधर घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। यही नहीं गुस्साई भीड़ ने कानपुर सागर हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने ग्रामीणों को घंटो समझाने का प्रयास किया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मृतकों के शव को देखने तक नहीं दिया जिसके चलते उन्होंने हाईवे को जाम किया है। काफी देर तक चले इस प्रदर्शन के बीच पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर शांत करवाते हुए यातायात को सुचारू रुप से शुरु करवाया।

एडीसीपी महेश कुमार ने शनिवार को बताया कि हादसे के बाद ग्रामीण और परिजन उग्र हो गये थे, जिनको समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है और यातायात चालू करा दिया गया है। इसके साथ ही ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है और परिजनों की तहरीर पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top