Uttar Pradesh

दो बाइक चोर गिरफ्तार, आरोपित फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहे थे बाइक

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपित फर्जी नंबर प्लेट लगार बाइक चला रहे थे।

जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना झबरेडा के ग्राम कूबड़ा निवासी असद पुत्र मेहताब ने 28 मार्च को अपनी बाइक चोरी के संबंध में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपित को सुनहेटी कुंजा रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों का नाम पता राहुल व रजत उर्फ राजू निवासीगण ग्राम बोलना थाना झबरेड़ा हरिद्वार बताए। आरोपित गाड़ी की पहचान छुपाने के लिए बाइक की फर्जी प्लेट तैयार कर बाइक को चला रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top