वाराणसी,08 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय हाइवे ओवरब्रिज पर रविवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आए बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई । वहीं, एक अन्य युवक घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल भेजने के बाद ट्रैक्टर चालक अजय को हिरासत में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मिर्जामुराद बेनीपुर गांव के निवासी लालचंद (42), रिंकू गुप्ता (40) और चंद्रबली पटेल (48) एक मोटर साइकिल पर सवार होकर चितईपुर में स्थित एक अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने के लिए घर से निकले । मोहनसराय ओवरब्रिज पर जैसे ही पहुंचे बाइक की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने तीनों को बीएचयू ट्राॅमा सेंटर इलाज के लिए भेजा। जहां चिकित्सकों ने रिंकू गुप्ता व चंद्रबली पटेल को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाते ही मृत युवकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। मृत रिंकू के पिता भग्गू और मां विमला देवी, पत्नी मीना हादसे की जानकारी पाते ही बदहवाश हो गए। परिजनों ने बताया कि रिंकू को तीन लड़की-एक लड़का है। वहीं, मृत चंद्रबली पटेल की भी तीन संतान है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी