WORLD

ट्रंप के दो बड़े खुलासे, ‘वेनेजुएला निर्वासन’ पर हस्ताक्षर नहीं किए, पुतिन शांति तो चाहते हैं पर समझौते पर मुहर नहीं लगा रहे

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार शाम व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले  संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते।

वाशिंगटन, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति ने दो बड़े खुलासे किए हैं। वेनेजुएला के प्रवासियों को निर्वासित करने पर न्यायपालिका से हुए टकराव पर उन्होंने कहा कि इसके लिए 1798 के विदेशी शत्रु अधिनियम को लागू करने के आदेश पर अभी तक हस्ताक्षर नहीं किए। रूस और यूक्रेन के बीच शांति के लिए प्रयासरत अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, पुतिन शांति तो चाहते हैं पर दस्तावेज पर दस्तखत नहीं कर रहे।

सीएनएन की खबर के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार शाम व्हाइट हाउस में वेनेजुएला के प्रवासियों को निर्वासित करने के मुद्दे पर संवाददाताओं के प्रश्नों के जवाब में यह प्रतिक्रिया दी। संवाददाताओं ने उनसे न्यायाधीश जेम्स बोसबर्ग की चिंताओं पर पक्ष रखने का आग्रह किया था। बोसबर्ग ने कहा था कि घोषणा पर रात के अंधेरे में हस्ताक्षर किए गए और प्रवासियों को जल्दबाजी में विमानों में चढ़ाया गया। ट्रंप ने कहा, मुझे नहीं पता कि इस पर कब हस्ताक्षर किए गए, क्योंकि मैंने इस पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।

इस बीच ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शांति तो चाहते हैं, जबकि यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगी ऐसा नहीं मानते। पुतिन ने ने खुद कहा कि वह शांति चाहते हैं, लेकिन जब उन्हें समझौते का प्रारूप दिया गया तो उन्होंने इस पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। रूसी राष्ट्रपति चाहते हैं कि यूक्रेन को एक स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में नहीं रहना चाहिए।

———–

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top