कामरूप (असम), 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । कामरूप (ग्रामीण) जिले के रंगिया में हुए एक सड़क हादसे में दो भूटानी नागरिक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को नलबाड़ी की ओर से आ रही ऑल्टो कार (एएस-01डीएन-4721) और मारुती कार (बीपी-1-5396) में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर भिड़ंत हो गयी। जिसकी वजह से कार में सवार दो भूटानी नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के समय राष्ट्रीय राजमार्ग-27 से (बीपी-1-5396) कार का चालक भूटान की ओर जाने के लिए सड़क की ओर मोड़ी दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। घायल भूटानी नागरिकों की पहचान कूबेंसू डोमा और खान्डू के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी