डोडा, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू संभाग के डोडा और उधमपुर जिलों में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहे दो आतंकी सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार देर रात पुलिस टीम ने विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर डोडा जिले के भद्रवाह के दांडी इलाके से आतंकियों के करीबी सहयोगी फिरदौस अहमद वानी को गिरफ्तार किया। फिरदौस अहमद विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सीमा पार के आतंकी संचालकों के संपर्क में था। वह डोडा में आतंकवाद को दोबारा जिंदा करने के लिए काम कर रहा था।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान उसके आवास की गहन तलाशी में आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज बरामद हुए हैं। आरोपित पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर से सक्रिय आतंकवादियों और संचालकों के साथ मिलकर डोडा और उसके आसपास विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य अभियान में पुलिस ने उधमपुर में जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत एक कट्टर आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान पोनरा सोनी निवासी अब्दुल सतार के रूप में हुई है जो कई आतंकी मामलों में शामिल था और गिरफ्तारी से पहले तक आतंकी संगठनों के लिए सक्रिय मददगार के रूप में काम करता था। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ बसंतगढ़ थाने में कई एफआईआर दर्ज हैं।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह