मुरैना, 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।विद्युत विभाग के प्रबंध संचालक एवं मुख्य महाप्रबंधक विगत दिवस मुरैना दौरे पर आए। इस दौरान कार्य में लापरवाही बरतने पर दो सहायक संचालकों को निलंबित किया गया। प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल एवं राजीव गुप्ता मुख्य महाप्रबंधक ग्वालियर क्षेत्र एवं अन्य अधिकारियों द्वारा मुरैना जिल का भ्रमण किया गया। मुरैना वृत के सभी उप महाप्रबंधक, प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक स्तर के अधिकारियों की बैठक ली ।
बैठक में प्रबंध संचालक द्वारा राजस्व वसूली, बकाया राशि होने पर कनेक्शन विच्छेदन, वितरण ट्रांसफार्मर फेल्यूर दर, ई-केवाईसी, विद्युत प्रदाय आदि की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान दिये गये निर्देशों के अनुरूप कार्य नहीं करने के कारण अमित शाह सहायक प्रबंधक वितरण केन्द्र अम्बाह शहर एवं पीयूष अतुलकर, सहायक प्रबंधक वितरण केन्द्र रामपुरकला को निलंबित करने के निर्देश दिये । प्रबंध संचालक भोपाल द्वारा मुरैना शहर में जीवाजीगंज., एम.एस रोड एवं अम्बाह शहर में बकाया राशि पर कटे कनेक्शनों को जांचा। साथ ही प्रबंध संचालक द्वारा उच्चदाब उपभोक्ताओं के साथ बैठक ली गई। जिसमें उनके द्वारा उच्चदाब उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधी कोई भी समस्या नहीं होगी ऐसा आश्वासन दिया गया।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा