CRIME

एम्बुलेंस में तस्करी कर लाये जा रहे गांजा के साथ दो गिरफ़्तार

गांजा के साथ दो गिरफ़्तार

फरक्का, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज में फिर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार सुबह तलाशी अभियान शुरू किया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम आदित्य दास एवं अनूप सूत्रधर है। इनमें से

आदित्य दास सिलीगुड़ी का निवासी है जबकि अनूप सूत्रधर अलीपुरद्वार के बीरपाड़ा इलाके का निवासी है।

पुलिस को सूचना मिली कि एक एम्बुलेंस में गांजा की तस्करी की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने शमशेरगंज थाना क्षेत्र में जगह-जगह तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान चोकसापुर चौराहे से सटे इलाके में एक एम्बुलेंस खड़ी मिली। एम्बुलेंस की तलाशी लेने पर पांच बोरियों में कुल 140 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इसका अनुमानित बाजार मूल्य 1.4 मिलियन रुपये है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। इस अवसर पर फरक्का एसडीपीओ अमीनुल इस्लाम खान, जंगीपुर सर्किल इंस्पेक्टर स्वरूप विश्वास, शमशेरगंज बीडीओ सुजीत चंद्र लोध, ओसी शिवप्रसाद घोष व अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि गांजे को कूचबिहार के तूफानगंज से नादिया के राणाघाट ले जाया जा रहा था।

इससे पहले शनिवार को शमशेरगंज थाना क्षेत्र के चकसापुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 से 75 किलो गांजा बरामद किया गया था। पिछले सप्ताह फरक्का रेलवे स्टेशन से करीब पांच लाख रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किये गये थे। बताया गया है कि क्षेत्र में और अधिक पुलिस अभियान चलाए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top