CRIME

बीस किलो से अधिक अवैध गांजा के साथ दो आराेपित गिरफ्तार

गांजा के साथ 2 आराेपित गिरफ्तार

जगदलपुर, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बस्तर जिले की थाना बोधघाट पुलिस 20.495 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपितों को आज गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों खिलाफ 20(बी )(ii)(सी ) एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना बोधघाट में कार्रवाई उपरांत आज साेमवार काे न्यायिक रिमांड में भेजा गया है ।

बोधघाट पुलिस ने जानकारी दी है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बस स्टैंड में शुलभ शौचालय के पास दो पिट्ठू बैग रखे खड़े है, जिसमें से मादक पदार्थ गांजा जैसे महक आ रही हैं । संभवत: ग्राहक का इंतजार कर रहा हैं ।सूचना पर थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर,कार्रवाई हेतु टीम रवाना किया गया था। टीम के द्वारा बस स्टैंड जगदलपुर में पहुंचकर घेराबंदी कर,संदेह के आधार पर बताये हुलिया के आधार पर बस स्टैंड शुलभ शौचालय के पास दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। दोनों ने पूछताछ में अपना नाम क्रमशः दीपक कुमार(26 वर्ष) तथा अरविन्द (20 वर्ष) ,निवासी ग्राम डूंगर थाना रोहता, जिला मेरठ (उप्र.) का होना बताया। जिनके पास में रखे दो पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर 20.495 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसके संबंध में पूछ-ताछ करने पर आरोपितों द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर लिया गया ।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top