चुराचांदपुर (मणिपुर), 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । चुराचांदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खूगा, मत्ता गांव में सुरक्षा बलों ने एक चार पहिया वाहन से संदिग्ध डब्ल्यूवाई टैबलेट और ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान पी. थांगखानलाम (45) और मंगलियानखुप (32) के रूप में हुई है। उनके कब्जे से 60 साबुन के केस में संदिग्ध ब्राउन शुगर (लगभग 776 ग्राम) और 537 डब्ल्यूवाई टैबलेट (लगभग 60 ग्राम) बरामद किए गए।
सुरक्षा बलों ने एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश