
पूर्वी चंपारण, 31 मार्च (Udaipur Kiran) ।जिला के तुरकौलिया थाना पुलिस ने चोरी के तीन बोलेरो गाड़ी के साथ दो चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये दोनो पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बतरौलिया निवासी इकबाल खान के पुत्र मुस्ताक खान व हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठ लोहियार निवासी स्व.मोहम्मद जमीर के पुत्र मुनीर अंसारी बताये गये है।
पुलिस के अनुसार दोनो के पास से एक ही पंजीयन संख्या के 02 बोलरो एवं बिना कागजात 01 बोलेरो गाड़ी बरामद किया है।इस मामले में पुलिस पूछताछ के बाद अग्रतर कारवाई में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
