Bihar

नशीली कफ सिरप और टैबलेट के साथ दो गिरफ्तार

बरामद कफ सिरप व टैबेलेट के साथ गिरफ्तार दोनो आरोपी

-मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा था अवैध कारोबार

पूर्वी चंपारण,11 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।जिला के भेलाही थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप और टैबलेट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मोहम्मद शाहरुख ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भेलाही बाजार स्थित जय गुरुदेव मेडिकल स्टोर में अवैध रूप से नशीली दवाओं की बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही एक विशेष टीम गठित कर मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। जांच के दौरान मेडिकल स्टोर से 49 बोतल प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप और 468 टैबलेट बरामद की गईं। पूछताछ में यह भी सामने आया कि मेडिकल स्टोर की आड़ में यह अवैध कारोबार लंबे समय से चल रहा था।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भेलाही निवासी गौरी शंकर के पुत्र रजनीकांत कुमार और आदापुर निवासी अवध किशोर के पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है। दोनों को मौके से गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जहां पूछताछ के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

थानाध्यक्ष ने कहा कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशे की इस बुराई से बचाया जा सके।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top