CRIME

बिहार ले जा रहे अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

देवरिया, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । खुखुन्दू पुलिस ने रविवार वाहन चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन को पकड़ा। तलाशी के दौरान वाहन में लदी 40 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शराब की अनुमानित कीमत लगभग ढ़ाई लाख रुपये है।

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि थाना खुखून्दू क्षेत्रान्तर्गत नरौली संग्राम, देवरिया बिहार मार्ग पर थाना खुखून्दू पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली गई। वाहन के पिछले हिस्से में देखा गया तो उसमें हरियाणा निर्मित 40 पेटी अंग्रेजी शराब रखी हुई थी। पुलिस ने उसे जब्त करते हुए कार सवार दो युवक अमरोहा निवासी काबिन्दर सिंह और झांसी निवासी सुभाष झा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top