
गुवाहाटी, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पानबजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे गेट नंबर 3 के पास पानबजार पुलिस ने सोमवार को एक तलाशी अभियान चलाते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जहीरुद्दीन अली उर्फ गोपाल बर्मन (23) के रूप में हुई है।
पुलिस ने उसके पास से काले रंग की प्लास्टिक पॉलिथीन में रखे 36 प्लास्टिक वायल बरामद किए, जिनमें हेरोइन भरी हुई थी। बरामद नशीले पदार्थों का कुल वजन 36.47 ग्राम (वायल्स समेत) बताया गया है।
इस मामले में पुलिस ने जहीरुद्दीन अली की पत्नी जौहरा खातून को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
