गुवाहाटी, 09 दिसंबर (हि.स. )। गुवाहाटी की जालुकबारी पुलिस ने हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए एक अभियान के दौरान पांडू कॉलेज गेट के पास से आठ प्लास्टिक की शीशियों में भरकर रखी गई हेरोइन, 14 खाली शीशियां और नगद 995 रुपये के साथ दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान ज्योतिशंकर दास (27) और राणा दास के रूप में की गई है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी