CRIME

सिगरेट व पेट्रोलियम उत्पाद के साथ दो गिरफ्तार

गुवाहाटीः जब्त पेट्रोलियम बदार्थ एवं जब्त सिगरेट का दृश्य।

गुवाहाटी, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। राजधानी के दो अलग-अलग इलाकों में पुलिस ने छापा मार कर अवैध रूप से लाये गये सिगरेट एवं पेट्रोलियम प्रोडक्ट को जब्त किया है। पुलिस ने दाे लाेगाें काे गिरफ्तार किया है।

रविवार को पुलिस मुख्यालय ने बताया कि वशिष्ठ थाना पुलिस ने बीती रात बालूघाट में चेकिंग के दाैरान कार्टून लदे एक ट्रक को रोका। यह वाहन अवैध रूप से बड़ी मात्रा में विदेशी सिगरेट ले जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकाें की पहचान 41, बरपेटा रोड निवासी ट्रक चालक व मालिक इदरीश अली और 29, बरपेटा रोड निवासी हैंडिमैन शाहकमाल अली के रूप में की गयी है। पुलिस ने उनके पास से बगैर दस्तावेज के 20 कार्टून गोल्ड फ्लैक सिगरेट जब्त की है।

एक अन्य घटनाक्रम में बीती रात आरपीएफ की सहायता से बामुनिमैदाम रेलवे कॉलोनी, कालिपुर में छापा मारा। पुलिस ने यहां क्वार्टर नंबर 812 के सामने स्थित अस्थायी बांस के शेड में एक अवैध भंडारण स्थल से लगभग 1200 लीटर पेट्रोलियम उत्पाद, जिसकेे केरोसिन होने का संदेह है, को जब्त किया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top