सिलीगुड़ी, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रधान नगर थाने की पुलिस ने ब्राउन शुगर और प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम समीर विश्वास और बापी राय है। दोनों सिलीगुड़ी के देवीडांगा रहने वाले है।
सूत्रों के अनुसार, गुप्त सुचना पर गुरवार रात प्रधान नगर थाने की पुलिस ने देवीडांगा के गोविंद नगर इलाके अभियान चलाकर बाइक सवार समीर और बापी को पकड़ा। जब दोनों की तलाशी ली तो 150 ग्राम ब्राउन शुगर और 50 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ। जिसके बाद दोनों को पुलिस टीम ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। प्रधान नगर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार