
चुराचांदपुर (मणिपुर), 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस ने चुराचांदपुर जिले के वलवेंग इलाके से ब्राउन शुगर के 331 पैकेटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों में वेंगनुआम, चुराचांदपुर के 29 वर्षीय चिनखानलुन और सुआंगदो, सिंगंगाट उप-मंडल के 36 वर्षीय वुंगतानसांग मुनलुओ शामिल हैं।
इनके पास से पुलिस ने 331 साबुन के डिब्बों में रखे संदिग्ध ब्राउन शुगर, दो मोबाइल फोन और एक चार पहिया पिकअप वाहन बरामद किया है। चुराचांदपुर थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
