Assam

इंफाल एयरपोर्ट से 31.680 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार

इंफाल एयरपोर्ट से 31.680 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार दो लोगों की तस्वीर।

इंफाल, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस ने इंफाल एयरपोर्ट पर 31.680 किलोग्राम संदिग्ध गांजा के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान रोजित चोंगथाम (34, सिंगजमेई मथक चोंगथाम लीकाई, वर्तमान में तेरा लुकराम लीकाई, इंफाल वेस्ट) तथा सारंगथेम डिंगकु सिंह (25, काकचिंग खुन्नौ थिंगनम बोकुल लीकाई, काकचिंग) के रूप में हुई है।

पुलिस ने इन दोनों व्यक्तियों को छानबीन के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ के साथ पकड़ा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top