West Bengal

चोरी की 11 साइकिल के साथ दो गिरफ्तार

चोरी की 11 साइकिल बरामद

सिलीगुड़ी, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भक्तिनगर थाने की पुलिस ने चोरी की 11 साइकिल के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम मोहम्मद इरफान और शारूख हुसैन है।

दरअसल, थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से साइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद भक्तिनगर थाने की पुलिस ने साइकिल चोर को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया। इस दौरान जांच में जुटी पुलिस टीम को एमडी इरफान और शारूख हुसैन के नाम का पता चला। जिसके बाद पुलिस टीम ने देर रात नेताजी नगर इलाके के महानंदा नदी किनारे में अभियान चलाकर दोनों को पकड़ लिया। दोनों आरोपितों से पूछताछ के बाद चोरी के 11 साइकिल बरामद हुआ। बाद में दोनों आरोपितों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। भक्तिनगर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top