
धर्मशाला, 03 मई (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को पुलिस थाना ज्वाली के 32 मील में एनएच-154 पर नशा तस्करों से 1 किलो 122 ग्राम चरस बरामद की है।
ज्वाली पुलिस द्वारा की गई नांकाबंदी के दौरान गाड़ी नम्बर एचपी 38-जे-1001 में सवार गुरप्रीत सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी जुगियात तहसील शाहपुरकंडी, जिला पठानकोट (पंजाब) व रोहित पुत्र सरदारी लाल निवासी सुतलाहड़ डाकखाना पंजाहड़ा तहसील नूरपुर को चरस सहित गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों के खिलाफ थाना ज्वाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया उपरोक्त मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
