हरिद्वार, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिडकुल थाना पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से आलानकब बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक सिडकुल पुलिस देर रात्रि चेकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान पुलिस ने केविन केयर चौक सिडकुल से दो आरोपितों को चोरी की योजना बनाते हुए धर दबोचा। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते जीतू सिंह निवासी ग्राम सादनगर थाना शेरकोट जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पाल डेरी के पास रोशनाबाद थाना सिडकुल व निशांत निवासी ग्राम छितावर थाना किरतपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता पदम का मकान किरता मार्केट रोशनाबाद सिडकुल बताए। पुलिस ने आरोपितों के पास से हथोड़ा, सरिया, प्लास ,छेनी, लोहा कटर आदि बरामद किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। आरोपित जीतू पर सिडकुल थाने में पूर्व में भी मुकदमा दर्ज है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला